नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 09:00:22 pm
Paritosh Shahi
TMC Protest In Delhi: दिल्ली में TMC के विरोध प्रदर्शन को लेकर BJP नेता अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है।
TMC Protest In Delhi: केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा और आवास योजना की बकाया राशि की मांग को लेकर TMC ने सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने किया। कल उन्हें ED के दफ्तर में भी पेश होना है। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधाते हुए कहा "कोयला घोटाला, शारदा घोटाला। टीएमसी की सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आए। पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को दिया। आवास के लिए 56 लाख 86 हजार नए नाम भेजे थे। इसमें उन्होंने 20 हजार 400 करोड़ रूपये कमाए।" इसके बाद उन्होंने कहा, ' अधिकारियों पर कार्रवाई करने में आपके हाथ क्यों कांपे। ये गरीब का पैसा किसके हाथ में जा रहा था। देश जानता है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने यूपीए की सरकार से ज्यादा पैसे दिए।पश्चिम बंगाल की सरकार ने मनरेगा का पैसा खाया। पश्चिम बंगाल की सरकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों के साथ खड़ी नजर आई। अभिषेक बनर्जी को ईडी के जवाब देने चाहिए।'