scriptAQI After Delhi now Punjab's Bathinda hit by pollution, AQI reaches 372 | दिल्ली के बाद अब पंजाब में प्रदूषण की मार, बठिंडा में 372 हुआ | Patrika News

दिल्ली के बाद अब पंजाब में प्रदूषण की मार, बठिंडा में 372 हुआ

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 11:56:17 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

लगातार पराली जलाने से बठिंडा शहर शुक्रवार सुबह धुएं की चादर में छिपा रहा। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले दो सप्ताह से 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

bathinda_air_pollution6.jpg

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर है। केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम पाबंदियां लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच अब पंजाब में भी प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 पर पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जा रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रदूषण बढ़ा है। दिवाली बाद इसके और बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.