नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 11:56:17 am
Shaitan Prajapat
लगातार पराली जलाने से बठिंडा शहर शुक्रवार सुबह धुएं की चादर में छिपा रहा। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले दो सप्ताह से 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर है। केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए तमाम पाबंदियां लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसी बीच अब पंजाब में भी प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। बठिंडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 372 पर पहुंच गया है। बीते कुछ दिनों से पंजाब और हरियाणा में पराली जलाई जा रही है। माना जा रहा है कि इसी वजह से प्रदूषण बढ़ा है। दिवाली बाद इसके और बढ़ जाने की संभावना जताई जा रही है।