जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 'एक्सीडेंटल फायर' से सेना के जवान की मौत
Published: Nov 09, 2022 02:39:53 pm
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुंछ में बुधवार यानी आज सेना के एक जवान की अपने राइफल से गोली चलने से मौत की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि यह 'एक्सीडेंटल फायर' था, जो खुद सेना के जवान से ही हो गया।


Army soldier dies in ‘accidental fire’ in Jammu and Kashmir's Poonch
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला के मनकोट सेक्टर में बुधवार को सेना के एक जवान की अपने ही राइफल से गोली चलने से मौत का मामला सामने आया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन मंगलवार को पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर भारतीय सेना के जवान ईश्वरन आर को अपने ही हथियार से एक्सीडेंटल फायर हो गया। इसके बाद उन्हें मेंढर के एक उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवान का पोस्टमार्टम करके शव सेना को सौंप दिया गया।