हर 10 दिन में आते थे मंत्री जी
पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने ईडी की पूछताछ के दौरान कई राज खोले है। अर्पिता ने बताया कि मंत्री पार्थ चटर्जी ने मेरे घर को मिनी बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। उनके घर पर वह हर 10 दिन में आते थे। पार्थ सारे पैसे पैक करके एक ही कमरे में रखते थे। अर्पिता ने बताया कि उस कमरें में पार्थ चटर्जी और उनके लोग ही अंदर आते थे। पार्थ चटर्जी की इजाजत के बिना कोई भी इस कमरे में कोई नहीं जाता था। पार्थ ने यह कभी नहीं बताया कि उनके पास कितने पैसे है।
अर्पिता के घर से मिले थे 21 करोड़ से ज्यादा रुपए
आपको बता दें कि ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के घर से 21 करोड से ज्यादा की रकम और जेवरात बरामद किए थे। अर्पिता और मंत्री पार्थ की 2016 में दोस्ती हुई थी लेकिन गलत गतिविधियां 2 साल पहले से शुरू हुईं थी। ये पैसा एग्जाम के अलावा ट्रांसफर, कॉलेजों को मान्यता दिलवाने जैसे कामों से आता था।
ED raid in Bengal: जानिए कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं
डायरी ने उगले कई राज
अर्पिता मुखर्जी के कोलकत्ता स्थित घर पर छापेमारी के दौरान ईडी को दो डायरी मिली है। माना जा रहा है कि इस डायरी में बंगाल में हुए बड़े घोटालें से जुड़े तार मिल सकते है। अटकले लगाई जा रही है कि इस घोटाले से मिलने वाले काले धन का निवेश उड़िया फिल्मों के निर्माण में किया गया। सूत्रों के अनुसार डायरी में राजनेताओं, फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं सहित कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों का नाम और नंबर लिखे है। माना जा रहा है कि इसमें उनके लेन देन का हिसाब भी हो सकता है।
SSC घोटाला: पार्थ चटर्जी के बाद एक और TMC MLA पर शिकंजा, आज ईडी ऑफिस में होंगे सवाल-जवाब
सुपरस्टार प्रोसेनजीत के साथ कर चुकी हैं काम
अर्पिता मुखर्जी एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह ओडिया फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा बांग्ला और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। अर्पिता मुखर्जी ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर साइड रोल ही किए हैं। अर्पिता बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत के साथ काम कर चुकी है। इसके अलावा अर्पिता मुखर्जी ने बांग्ला फिल्म अमर अंतरनाड में भी अभिनय किया था।