scriptArticle 370 and Article 35A know the history Supreme Court will hear today against demand for cancellation | क्या है धारा 370 का इतिहास? जिसे निरस्त करने की मांग के खिलाफ SC करेगा सुनवाई | Patrika News

क्या है धारा 370 का इतिहास? जिसे निरस्त करने की मांग के खिलाफ SC करेगा सुनवाई

locationनई दिल्लीPublished: Jul 11, 2023 11:02:30 am

Submitted by:

Jyoti Singh

Article 370 and Article 35A : अनुच्छेद 370 को एकतरफा निरस्त नहीं किया जा सकता है। इस पूरे मामले में दो दर्जन याचिकाएं दर्ज हैं, जिनपर मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में पांच न्यायाधीश की संविधान पीठ आज सुनवाई करेगी।

article_370_and_article_35_know_the_history_supreme_court_will_hear_today_against_demand_for_cancellation_1.jpg

Article 370 and Article 35A : भारत के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई में पांच न्यायाधीश की संविधान पीठ आज 11 जुलाई को दो दर्जन से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करने जा रहा है। इन याचिकाओं मे जम्मू-कश्मीर पुर्नगठन अधिनियम, 2019 की कानूनी वैधता को चुर्नाती देने की मांग की गई है। जिसने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था और 5 अगस्त 2019 के राष्ट्रपति के आदेश ने संविधान के अनुच्छेद 370 (जिसने तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा दिया) को रद्द कर दिया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.