दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कम से कम 1,000 स्थानीय नेता बीजेपी जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होंग। राज्य में कई बड़े नेता भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के संपर्क में हैं।
सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टीपहाड़ी राज्य में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाने में सफल होगी। बता दें कि पंजाब में जीत के बाद से आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुट गई है। गुजरात, तेलंगाना और अब हिमाचल में भी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है। हालांकि, गुजरात में आम आदमी पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिससे पार्टी कमजोर हो गई है। यहाँ केजरीवाल की रैली के बाद करीब 100 नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब आम आदमी पार्टी हिमाचल में बीजेपी को तोड़ने में जुट गई है।
सिसोदिया का दावा तब सामने आ रहा है जब एक दिन पूर्व हु BJP के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरमन धीमान सहित बीजेपी के तीन नेता अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गए। ऐसे में मनीष सीसोदिया का दावा बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है चुनावों से पूर्व ही पार्टी बिखरने लगी है। अब बीजेपी कैसे अपनी पार्टी को संभालती है ये देखना दिलचस्प होगा।