नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 02:11:48 pm
Shaitan Prajapat
गुजरात आतंकवाद निरोध दस्ते ने जीएसटी विभाग के साथ मिलकर सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे लगभग 13 जिलों में 150 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग जिलों से 61 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुजरात चुनाव की तैयारियां के बीच आतंकवाद निरोध दस्ते (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के 13 जिलों में 150 से भी ज्यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है। गुजरात एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से पैसा भारत लाने पर कर चोरी और फर्जी बिलों के नाम पर धन के लेन-देन को लेकर यह जांच की जा रही थी। गुजरात में जीएसटी चोरी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करने की कोशिशों के चलते एटीएस और जीएसटी विभाग ने अब तक 65 लोगों को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं।