ऑटो चालक पंकज बेहरा ने बताया कि जब वह अपने वाहन की सफाई कर रहा था तो उसे सीट के नीचे से लगभग 30 ग्राम का सोने का हार मिला, जिसे पंकज ने स्थानीय ऑटो संघ के कुछ लोगों और पुलिस अधिकारियों के सामने महिया यात्री को दे दिया।
तीन दिन पहले महिला ने किया था सफर
ऑटो चालक पंकज बेहरा ने बताया कि महिला यात्री अपने परिवार के साथ तीन दिन पहले न्यू बस स्टैंड से गोपालपुर गई थी। उसी दौरान उनका सोने का हार गाड़ी में छूट गया था, जिसके बारे में उसे पता नहीं था।
हार ने मिलने पर महिला ने पंकज को किया कॉल
पंकज के अनुसार महिला यात्री मुझे पहले से जानती हैं। महिला यात्री ने यात्रा वाले दिन घर पहुंच कर उन्हें कॉल किया कि उनका हार वाला पर्स नहीं मिल रहा है, जिसके बाद मैंने चेक किया लेकिन नहीं मिला। इसके बाद जब मैं तीसरे दिन ऑटो की सफाई कर रहा था तो उस समय मुझे हार वाला पर्स मिला, जिसके बाद मैंने पुलिस और महिला को इसकी जानकारी दी।
ऑटो चालक पंकज की ईमानदारी की हो रही तारीफ
महिला ने बताया कि जब से मेरा हार गुम गया था तब से मैं बहुत परेशान थी, यहां तक की रात को ठीक से सो भी नहीं पा रही थी। अब हार वाला पर्स मिलने के बाद मैं बहुत खुश हुं। मैं पंकज का बहुत शुक्रगुजार हूं। इसके साथ ही पुलिस ने भी पंकज की इस ईमानदारी की तारीफ की है।