नई दिल्लीPublished: Feb 28, 2023 02:19:18 pm
Prabhanhu Ranjan
Awantipora Encounter: जम्मू कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या करने वाले आतंकी अतीक मुस्कात भट को मार गिराया है। बीते रविवार को संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ऐसे में संजय शर्मा की हत्या का बदला जवानों ने मात्र दो दिन में ले ली।
Awantipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई में सेना के एक जवान को भी शहादत देनी पड़ी। मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान अकीब मुस्ताक भट के रूप में है। जबकि मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान एजाज अहमद के रूप में हुई है। अतीक रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था। अतीक की हत्या के साथ सेना ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या का बदला दो दिन में दहशतगर्तों से ले लिया है। एनकाउंटर के संबंध में शुरुआती जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। इसके बाद एक और ट्वीट करके इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि "मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। अभी से थोड़ी देर पहले इस मुठभेड़ में एक और आतंकी के मारे जाने की जानकारी सामने आई।