Published: Sep 21, 2023 05:56:57 pm
Prashant Tiwari
Baba Bageshwar is in trouble: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने रावण को लेकर किए गए टिप्पणी के बाद मुश्किलों में पड़ते नजर आ रहे हैं।
अक्सर भक्तों की समस्याओं को बताकर लोगों को अपना फैन बना चुके बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। इसके पीछे कारण है उनका एक बयान। अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने रावण पर अपमानजनक टिप्पणी की। इसके बाद लंकेश भक्त मंडल धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मानहानि का केस करेगा। बता दें कि इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में मामूली ही सही लेकिन कानूनी विवाद में फंस गए थे।
रावण पर टिप्पणी से लोगों में नाराजगी
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वृंदावन में अपने प्रवचन के दौरान रावण को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद लंकेश भक्त मंडल नाम के संगठन ने आगरा के गोविंद नगर स्थित सारस्वत धर्मशाला में बैठक कर उनके खिलाफ रावण की जाति को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध किया ।
धीरेंद्र शास्त्री धर्म के व्यवसायी हैं
धीरेंद्र शास्त्री के बयान का विरोध करते हुए मंडल के संयोजक एडवोकेट ओमवीर सारस्वत ने कहा कि वह धर्म के व्यवसायी हैं, 10 से 15 लाख रुपए लेकर प्रवचन करते हैं। ऐसे व्यक्ति कभी भगवान के भक्त अथवा संत नहीं हो सकते हैं। रावण का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने प्रकांड विद्वान रावण की तुलना सनातन धर्म का विरोध करने वालों से की है।