9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 करोड़ के बजट से तैयार होगी बाबरी मस्जिद, हुमायूं कबीर ने किया एलान, अल्लाहु अकबर के लगे नारे

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी है। हुमायूं ने दावा किया कि इस मस्जिद के लिए 300 करोड़ रुपये का का बजट तैयार कर लिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Dec 06, 2025

Humayun Kabir

टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर (फोटो- आईएएनएस)

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में आज नई बाबरी मस्जिद की नींव रख दी गई है। इस कार्यक्रम का आयोजन टीएमसी के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर द्वारा किया गया था और भारी संख्या में लोग दूर-दूर से इसमें शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुमायूं ने यह दावा किया कि इस मस्जिद के निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर लिया गया है। हुमायूं ने यह भी कहा यह मस्जिद अयोध्या, उत्तर प्रदेश में स्थित मूल बाबरी मस्जिद के डिज़ाइन पर आधारित होगी, जिसे 6 दिसंबर 1992 को गिरा दिया गया था।

मस्जिद बनने से कोई नहीं रोक सकता - हुमायूं

हुमायूं ने कहा कि, कोलकात हाई कोर्ट ने भी शुक्रवार को यह बात स्वीकार की है मैं इस मस्जिद को बना कर कुछ गलत या गैर-संवैधानिक नहीं कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, हमारे पास इस मस्जिद को बनाने के लिए कुल 300 करोड़ रुपये का बजट है। इस मस्जिद के पास ही एक स्कूल और एक अस्पताल के साथ साथ लोगों के ठहरने के लिए होटल और पार्क भी होगा। किसी भी हाल में, बाबरी मस्जिद यहीं स्थापित की जाएगी। कोई इसे रोक नहीं पाएगा। आखिर, यह मुस्लिम समुदाय की प्रतिष्ठा का मामला है।

कोई मुझे छू तक नहीं सकता - हुमायूं

टीएमसी के निलंबित विधायक ने कहा, मुझे पता चला है कि स्वार्थी लोगों ने मेरे सिर के ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा है। अगर किसी को लगता है कि उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश से बदमाश यहां आएंगे और मस्जिद निर्माण की ईंटें उठा ले जाएंगे तो उन्हें गलत लगता है। कोई मुझे छू तक नहीं सकता है। अपने संबोधन के दौरान हुमायूं ने एक बार फिर कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे और उसी दिन इस नई पार्टी के पदाधिकारियों के नामों का भी ऐलान करेंगे।

2026 के चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे हुमायूं

नई पार्टी बनाने से पहले हुमायूं मुर्शिदाबाद जिले में भरतपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में इस्तीफा देंगे। उन्होंने हाल ही में यह भी घोषणा की थी कि, उनकी नई पार्टी 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कई उम्मीदवार उतारेगी। उनका मुख्य ध्यान उन विधानसभा सीटों पर होगा जहां अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी अधिक है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि अगर ज़रूरत पड़ी, तो उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में CPI(M) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।