scriptbahubali truck Going Punjab From Gujrat 416 tyres And 39 meters Length | ये है बाहुबली ट्रक! 416 टायर और 39 मीटर लंबा, रोज चलता है महज इतने किमी | Patrika News

ये है बाहुबली ट्रक! 416 टायर और 39 मीटर लंबा, रोज चलता है महज इतने किमी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2023 02:12:50 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बाहुबली ट्रक के 20, 50, 70 नहीं बल्कि 416 टायर लगे हुए है। इसका साइज और लंबाई इतना है कि ये पूरी सड़क को घेर लेता है।

bahubali_truck_9.jpg

आपने रोड पर कई प्रकार के ट्रक देखें होंगे। आमतौर पर एक ट्रक के 6,8, 10, 16...या उससे ज्यादा टायर लगे होते है। लेकिन इन दिनों हरियाणा के सिरसा जिले की सड़कों पर इन दिनों एक ट्रक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रक के 20, 50, 70 नहीं बल्कि 416 टायर लगे हुए है। इसका साइज और लंबाई इतना है कि ये पूरी सड़क को घेर लेता है। सोशल मीडिया पर ट्रक की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स इसको बाहुबली ट्रक बता रहे है। आइए जानते है इस बाहुबली ट्रक के बारे में जो कहां से चला, कहां जा रहा है ओर इसमें क्या लेकर जा रहे है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.