scriptBangladesh में बगावत के बाद भारत अलर्ट, सीमा पर BSF ने बढ़ाई चौकसी, बंगाल पहुंचे DG | bangladesh coup bsf issued high alert on india bangladesh border DG Daljit Singh Chaudhary reached Bengal | Patrika News
राष्ट्रीय

Bangladesh में बगावत के बाद भारत अलर्ट, सीमा पर BSF ने बढ़ाई चौकसी, बंगाल पहुंचे DG

Bangladesh Coup: बंगलादेश में तख्तापलट के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गयी है। सरकार ने बंगलादेश से लगी सीमा के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है।

नई दिल्लीAug 06, 2024 / 01:42 pm

Paritosh Shahi

BSF INDIA Bangladesh Border
Bangladesh Coup: पड़ोसी मुल्क बंगलादेश में बिगड़े हालात और तख्तापलट के मद्देनजर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गयी है। सरकार ने बंगलादेश से लगी सीमा के साथ-साथ पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। उधर, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बंगलादेश की घटना को देखते हुए 4096 किलोमीटर लंबी भारत-बंगलादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर चौकसी बढ़ा दी है और अपनी सभी यूनिट के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच BSF के कार्यवाहक महानिदेशक (DG) दलजीत सिंह चौधरी और अन्य वरिष्ठ कमांडर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं।
BSF INDIA Bangladesh Border jawan

सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द

BSF ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाके में सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। कोलकाता में BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि बंगलादेश में बदलती स्थिति को देखते हुए BSF ने पूरे भारत-बंगलादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अब सभी यूनिट को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए कहा गया है। BSF ने असम के करीमगंज में भारत-बंगलादेश सीमा पर भी ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है।

हसीना और डोभाल के बीच लंबी बातचीत हुई

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी एक वीडियो जारी कर बताया है कि हमने सीमा पर सोमवार की रात से निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इस बीच बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी आगवानी की।
इस दौरान हसीना और डोभाल के बीच लंबी बातचीत हुई। बातचीत के बारे में हालांकि कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Hindi News/ National News / Bangladesh में बगावत के बाद भारत अलर्ट, सीमा पर BSF ने बढ़ाई चौकसी, बंगाल पहुंचे DG

ट्रेंडिंग वीडियो