सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द
BSF ने उत्तर 24 परगना जिला और सुंदरबन इलाके में सुरक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। कोलकाता में BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने कहा कि बंगलादेश में बदलती स्थिति को देखते हुए BSF ने पूरे भारत-बंगलादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर अलर्ट जारी कर दिया है और सीमा पर तैनात जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। पड़ोसी देश से लगी सीमा पर तैनात सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अब सभी यूनिट को पूरी तरह सतर्क रहने के लिए कहा गया है। BSF ने असम के करीमगंज में भारत-बंगलादेश सीमा पर भी ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है।हसीना और डोभाल के बीच लंबी बातचीत हुई
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने भी एक वीडियो जारी कर बताया है कि हमने सीमा पर सोमवार की रात से निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इस बीच बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी आगवानी की।इस दौरान हसीना और डोभाल के बीच लंबी बातचीत हुई। बातचीत के बारे में हालांकि कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।