नई दिल्लीPublished: Oct 01, 2023 08:35:03 am
Shivam Shukla
Bank Holiday in October 2023: आरबीआई के अनुसार अक्टूबर महीने में 15 से ज्यादा दिन तक बैंक बंद रहेंगे। केंद्रीय बैंक की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, त्योंहारों और साप्ताहिक अवकाश मिलाकर कुल 16 दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा।
Bank Holiday in October 2023: आज यानी रविवार से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। अक्टूबर में आप बैंक जाकर कुछ जरूरी काम निपटना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अक्टूबर में आधा महीना यानी 16 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। आप बैंक से संबंधी काम को जल्द से जल्द करवा लें। खाते से पैसे निकालने से लेकर पैसे जमा करने, के लिए बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। बैंक जाने से पहले आप यहां जान लीजिए कि अक्टूबर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले है।