scriptनोटबंदी के बाद अब तक बैंकों में 8,11,033 करोड़ रुपये जमा, आंकड़ा 27 नवंबर तक का | Banks get close to Rs 8.45 lakh cr worth of scrapped notes, says RBI | Patrika News

नोटबंदी के बाद अब तक बैंकों में 8,11,033 करोड़ रुपये जमा, आंकड़ा 27 नवंबर तक का

Published: Nov 28, 2016 11:30:00 pm

Submitted by:

balram singh

गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद रिजर्व बैंक ने इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या उनको बदलने की व्यवस्था की थी।

Black money

Black money

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा है कि नोटबंदी के बाद बैंकों में 500 और 1,000 के पुराने नोटों में कुल 8.45 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं या बदले गए हैं। यह आंकड़ा 27 नवंबर तक का है। 
इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने ये भी कहा कि इस दौरान बैंकों ने काउंटर तथा एटीएम के जरिये 2.16 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। जाहिर है नोटबंदी के बाद देश के पैसे की पूरी तस्वीर साफ हो रही है और लोग कितना पैसा जमा कर रहे हैं और कितना पैसा निकाल रहे हैं।आरबीआई ने जो आंकड़ें पेश किए हैं वो बहुत बड़े कैश के लेनदेन को दिखा रहे हैं।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि 10 नवंबर से 27 नवंबर तक बैंकों ने 8,44,982 करोड़ रुपये के नोट जमा किए हैं या बदले हैं। इनमें से 33,948 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले गए हैं और 8,11,033 करोड़ रुपये जमा किए हैं। इस दौरान लोगों ने बैंक काउंटरों या एटीएम के जरिये 2,16,617 करोड़ रुपये निकाले हैं।
गत 8 नवंबर को 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद रिजर्व बैंक ने इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या उनको बदलने की व्यवस्था की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो