नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 09:56:14 am
Prabhanshu Ranjan
BBC Documentary Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद छिड़ा है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग के बाद बीती रात जेएनयू में डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर विवाद छिड़ा। अब केरल में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है।
BBC Documentary Row: गुजरात दंगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया : द मोदी क्वेश्चन' के प्रदर्शन को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है। दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में सोमवार देर शाम उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब छात्रों ने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान उन पर पत्थरों से हमला किया गया। विवाद बढ़ने के बाद जेएनयू में इंटरनेट कनेक्शन और बिजली बंद कर दिया गया। इधर केरल से भी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार केरल के कुछ कॉलेजों में मंगलवार (24 जनवरी) देर शाम डॉक्यूमेंट्री सीरीज की स्क्रीनिंग की गई। इसके विरोध में बीजेपी की यूथ विंग ने जमकर बवाल किया।