बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, परेशानी से बचना है तो इसे पढ़ लें
नई दिल्लीPublished: Jan 28, 2023 03:38:04 pm
Beating Retreat Ceremony 2023 बीटिंग द रिट्रीट समारोह 29 जनवरी को दिल्ली के विजय चौक पर मनाया जाता है। इस को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट ट्रैफिक एडवाइजरी की है। बीटिंग द रिट्रीट की वजह से यातायात व्यवस्था में काफी फेरबदल रहेगी। तो अगर इस दिन घर से निकलना है तो बीटिंग रिट्रीटट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें।


बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, परेशानी से बचना है तो इसे पढ़ लें
Beating Retreat Ceremony देश में गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से शुरू हो गया था। 26 जनवरी को लाल किले पर झंड़ा फहराया गया। सप्ताह भर चलने वाला गणतंत्र दिवस समारोह अब अपने समापन की ओर है। 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह होगा और उसके बाद गणतंत्र दिवस 2023 समारोह का समापन हो जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के तहत राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर रविवार (29 जनवरी) को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने व्यापक यातायात व्यवस्था की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीटिंग रिट्रीट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। बीटिंग रिट्रीट ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधों की आवाजाही लागू हो जाएगी और विजय चौक यातायात के लिए बंद रहेगा।