scriptBefore Bihar karnataka conducted caste census report will releas neary | जातिगत जनगणना पर इस राज्य ने खर्च किया था 160 करोड़, अब रिपोर्ट जारी करने की मांग | Patrika News

जातिगत जनगणना पर इस राज्य ने खर्च किया था 160 करोड़, अब रिपोर्ट जारी करने की मांग

Published: Oct 03, 2023 04:58:29 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Karnataka Caste Census Report: बिहार सरकार के जाति जनगणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी मांग की है कि सात साल पुरानी कर्नाटक जाति जनगणना के नतीजों को तुरंत सार्वजनिक किया जाए।

 Before Bihar karnataka conducted caste census report will releas neary

बिहार सरकार ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी। बिहार की जाति जनगणना के आंकड़ों से पता चला कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) बिहार की आबादी का 63% से अधिक हैं। यह अपनी तरह का देश का पहला सर्वे है। इससे पहले 1951 से 2011 तक स्वतंत्र भारत में प्रत्येक जनगणना के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर डेटा प्रकाशित किया गया है, लेकिन अन्य जातियों का डेटा जारी नहीं किया गया।

बिहार सरकार के जाति जनगणना (Caste Census) के नतीजे जारी करने के कुछ ही समय बाद कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी मांग की है कि सात साल पुरानी कर्नाटक जाति जनगणना के नतीजों को तुरंत सार्वजनिक किया जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.