
Pravesh Ratna join AAP
Pravesh Ratna Join AAP: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) होने है। इससे पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला चालू हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के दिग्गज नेता प्रवेश रत्न (Pravesh Ratna) ने पार्टी छोड़ आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। प्रवेश रत्न जाटव समाज के बड़े नेता हैं। उन्हें मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार के कामों से जाटव, दलित और एससी समाज के परिवारों को काफी लाभ हुआ है। उनकी जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। अरविंद केजरीवाल के कामों से प्रभावित होकर बीजेपी नेता प्रवेश रत्न आप में शामिल हो रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी नेता अनिल झा (Anil Jha) भी आप में शामिल हो चुके हैं।
आप में शामिल होने के बाद प्रवेश रत्न (Pravesh Ratna Join AAP) ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार शिक्षा समेत तमाम चीजों कोलेकर शानदार काम कर रही है। मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। अरविंद केजरीवाल की 6 रेवड़ियों से जाटव और गरीब समाज की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आया है। इसे और आगे बढ़ाने को लेकर हम मिलकर काम करेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रवेश रत्न ने कहा कि वहां पर जाटव और निचले तबके के लोगों को आज भी दबाया जाता है।
प्रवेश रत्न ने कहा मैं लंबे समय से अरविंद केजरीवाल को फॉलो कर रहा था। उन्होंने जाटव समाज के लिए कम समय में काफी काम कराया है, जिससे लोगों को राहत मिली है, साथ ही आगे बढ़ने का भी मौका मिला है।
बता दें कि प्रवेश रत्न बीजेपी के टिकट पर 2020 में पटेल नगर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं पटेल नगर से आप के विधायक रहे राजकुमार आनंद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में प्रवेश रत्न को आप पटेल नगर विधानसभा सीट से टिकट दे सकती है।
Published on:
04 Dec 2024 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
