नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 09:56:54 pm
Prabhanshu Ranjan
Bengal CM Mamata Banerjee Dharna: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राज्य की राजधानी कोलकाता में वो केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरने पर बैठ गई हैं। उनके इस धरने पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
Bengal CM Mamata Banerjee Dharna: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के खिलाफ दो दिवसीय धरना बुधवार से शुरू हो गया। कोलकाता के रेड रोड पर अंबेडकर प्रतिमा के पास ममता बनर्जी और कई नेताओं के साथ धरने पर बैठी हैं। उन्होंने 100 दिन काम योजना और अन्य योजनाओं के लिए राशि जारी नहीं करने के चलते केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। हालांकि अपने धरने के बारे में ममता बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार को विभिन्न मदों में केंद्रीय बकाए का भुगतान नहीं करने के खिलाफ बुधवार से शुरू हुए उनके दो दिवसीय धरना प्रदर्शन तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में उनके नेतृत्व में किया जा रहा है, न कि मुख्यमंत्री के रूप में। इधर ममता बनर्जी के धरने पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि यह धरना संविधान के खिलाफ और राजनीति से प्रेरित है।