scriptBengal politics Boil TMC and BJP started siege of each other | बंगाल की सियासत में उबाल, TMC और BJP ने शुरू की एकदूसरे की घेराबंदी | Patrika News

बंगाल की सियासत में उबाल, TMC और BJP ने शुरू की एकदूसरे की घेराबंदी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 07:57:29 am

Bengal politics TMC-BJP : रामनवमी पर हुई हिंसा से बंगाल की सियासत में उबाल आ गया है। हिंसा मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। और दोनों दलों ने एक दूसरे की घेराबंदी शुरू कर दी।

bengal_politics.jpg
बंगाल की सियासत में उबाल, TMC और BJP ने शुरू की एकदूसरे की घेरेबंदी
रामनवमी के जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के शिबपुर के संध्याबाजार इलाके में हुई झड़पें शुक्रवार सुबह बगल के काजीपारा इलाके में फैल गईं। लोगों के एक समूह ने इलाके में ऊंची इमारतों की ओर पथराव शुरू कर दिया। कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। रामनवमी की इस हिंसा से बंगाल की सियासत में उबाल आ गया। हिंसा मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी और प्रदेश भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। और दोनों दलों ने एक दूसरे की घेराबंदी शुरू कर दी। पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में हावड़ा और डालखोला में हिंसा की घटनाओं के संबंध में एक जनहित याचिका दायर की है। जिसमें सीबीआई जांच और ऐसे क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग की गई है। कार्यवाहक न्यायमूर्ति ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दी और उसे 3 अप्रैल को सूची के शीर्ष पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.