scriptbengaluru metro 2 driverless trains to arrive from china in october | चीन से अगले महीने भारत आएंगी ऐसी दो मेट्रो ट्रेन, जो बिना ड्राइवर चलेगी | Patrika News

चीन से अगले महीने भारत आएंगी ऐसी दो मेट्रो ट्रेन, जो बिना ड्राइवर चलेगी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 03:27:41 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

भारत और चीन के बीच लंबे से समय से सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है। कई बार चीन अपनी नापाक हरकतों के कारण फजीहत भी करवा चुका है। इसी बीच चीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने यानी अक्टूबर में चीन से दो बिना ड्राइवर चलने वाली मेट्रो ट्रेन आने वाली है।

driverless trains
driverless trains

भारत और चीन के बीच लंबे से समय से सीमा विवाद को लेकर तनाव जारी है। कई बार चीन अपनी नापाक हरकतों के कारण फजीहत भी करवा चुका है। इसी बीच चीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने यानी अक्टूबर में चीन से दो बिना ड्राइवर चलने वाली मेट्रो ट्रेन आने वाली है। बेंगलुरु का पहला ड्राइवरलेस ट्रेन सेट, जिसे येलो लाइन (आरवी रोड-बोम्मासंद्रा) पर तैनात किया जाएगा, अक्टूबर तक चीन से आने की उम्मीद है। छह डिब्बों वाली ट्रेनों (12 कोच) के पहले दो सेट चीन से आएंगे। जबकि शेष 204 कोच भारत में टीटागढ़ रेल द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किए जाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.