बेंगलुरु से पटना जाने वाली फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन खराब होने की चेतावनी
नई दिल्लीPublished: Nov 27, 2021 02:31:52 pm
बेंगलुरु से पटना जा रहे विमान को अचानक नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा। इससे पहले इंजन में खराबी के अलर्ट से विमान में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि पायलट की सूझबूझ और समय पर अलर्ट करने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया
नई दिल्ली। बेंगलुरू से पटना ( Bengaluru-Patna Flight) जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट ( Go First Flight ) की इमरजेंसी लैंडिंग ( Emergency Landing )की खबर सामने आई है। दरअसल पटना जा रहे इस विमान को आपातकाल में नागपुर में उतारा गया है।