नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 03:17:55 pm
Shaitan Prajapat
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के लोगों को 400 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि घोषणापत्र का हर वादा पूरा करेंगे। इसके साथ ही अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो गई है।
पंजाब के लोगों को आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को एक बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज 400 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया है। इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए है। इसके साथ ही अब पंजाब में आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो गई है। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं, मुझे याद है कि हमनें चुनाव के दौरान कहा था कि हम केजरीवाल की गांरटी दे रहे हैं। हम पर लोगों को भरोसा है।