राजधानी में कई रास्ते बंद, नोएडा व गुरुग्राम में भीषण जाम, देखें वीडियो
रेल रोकने की कोशिश में हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता
कर्नाटक के शिवमोगा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हे हिरासत में ले लिया गया है।
दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन
ED के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ और अग्निपथ स्कीम के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन के साथ दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन कर रही है। प्रशासन की ओर से जंतर मंतर में प्रदर्शन के लिए 1 हजार लोगों को ही अनुमति दी गई है।
ट्रेन की आवाजाही बाधित नहीं
भारत बंद को देखते हुए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त एपी जोशिया ने बताया कि भारत बंद के आह्वान के बीच लोगों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया। ट्रेन की आवाजाही बाधित नहीं है, यात्री आराम से प्रस्थान कर आ रहे हैं।
रेलवे ने 700 से अधिक ट्रेनें रद्द की
भारत बंद के आह्वान के बीच भारतीय रेलवे ने 700 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ने इन ट्रेनों की सुरक्षा के कारण रद्द किया है। अग्निपथ स्कीम में प्रदर्शनकारी लगातार ट्रेनों को निशाना बना रहे हैं, जिसके कारण भारतीय रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है।