scriptBharat Jodo Yatra Rahul Gandhi said I do not care what anyone thinks about me I was ascetic and still am | राहुल गांधी बोले, मुझे फर्क नहीं पड़ता कोई मेरे बारे में क्या सोचता है, मैं तपस्वी था अब भी हूं | Patrika News

राहुल गांधी बोले, मुझे फर्क नहीं पड़ता कोई मेरे बारे में क्या सोचता है, मैं तपस्वी था अब भी हूं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 05:42:22 pm

Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा का आज 118वां दिन है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा की तरफ से उठाए कई सवालों के जवाब दिए। टी-शर्ट बवाल पर भी अपना पक्ष रखा। #Haryana

rahul_gandhi.jpg
राहुल गांधी बोले, मुझे फर्क नहीं पड़ता कोई मेरे बारे में क्या सोचता है, मैं तपस्वी था अब भी हूं
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 118वां दिन है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष के एक एक सवाल का सीधा सीधा जवाब दिया। राहुल गांधी ने कहाकि, जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने मार दिया उसको'। टी-शर्ट पहनने पर राहुल बोले कि, मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या सोचता है। मैं तपस्वी था अब भी हूं। चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक, उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और वह अपना काम कर रहे हैं। ये देश तपस्वियों का हैं। साथ ही एक और राज क खुलासा किया कि, सर्दी के समय टी-शर्ट पहनने को लेकर उन्हें अपनी मां सोनिया गांधी से डांट पड़ी। भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी ने कहाकि,कन्याकुमारी से हरियाणा तक बहुत अच्छा समर्थन मिला। पहले लोग कह रहे थे कि केरल में समर्थन मिला और कहीं नहीं मिलेगा। लेकिन सब जगह हमें अच्छा समर्थन मिला। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे समर्थन में बढ़ रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.