scriptBHP Reaction on Madani's statement, Asked- Why Jamiat silent on terrorism, separatism? | मदनी के बयान पर विहिप की प्रतिक्रिया, पूछा- आतंकवाद, अलगाववाद पर क्यों चुप है जमीयत? | Patrika News

मदनी के बयान पर विहिप की प्रतिक्रिया, पूछा- आतंकवाद, अलगाववाद पर क्यों चुप है जमीयत?

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 07:55:54 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

BHP Reaction on Madani's statement: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को इस्लाम, भारत, हिन्दुत्व, सनातन, बीजेपी, आरएसएस सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस से हमारी कोई अदावत नहीं है। इमदनी के इस बयान पर अब विश्व हिंदू परिषद की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

madani.jpg
BHP Reaction on Madani's statement, Asked- Why Jamiat silent on terrorism, separatism?

VHP Reaction on Madani's statement: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा है कि जमीयत आतंकवाद और अलगाववाद जैसे विषयों पर चुप क्यों रहता है? विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जमीयत की 34वीं आम सभा मे बोलते हुए उसके चौधरी मौलाना मदनी बात तो बराबरी की करते हैं, लेकिन जहर अलगाववाद का बोते हैं। बंसल ने आगे कहा कि मदनी कहते हैं कि इस्लाम सबसे पुराना धर्म है, वो कहीं बाहर से नहीं आया है और यह मुसलमानों की पहली मातृभूमि है, लेकिन वे कभी किसी मुसलमान को 'वंदेमातरम' और 'भारत माता की जय' बोलने के लिए नहीं कहते। मालूम हो कि शनिवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने शनिवार को इस्लाम, भारत, हिन्दुत्व, सनातन, बीजेपी, आरएसएस सहित कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत मुसलमानों की पहली मातृभूमि है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस से हमारी कोई अदावत नहीं है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.