scriptभुजबल ने कालेधन को वैध बनाने के आरोप को किया खारिज | Bhujbal has dismissed the charge of money laundering | Patrika News

भुजबल ने कालेधन को वैध बनाने के आरोप को किया खारिज

Published: Feb 09, 2016 11:21:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल मंगलवार को अमरीका से वापस लौटने के
बाद प्रेस कान्फ्रेंस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके और उनके परिवार के
खिलाफ कालेधन को वैध बनाने के आरोप को खारिज कर दिया।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल मंगलवार को अमरीका से वापस लौटने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके और उनके परिवार के खिलाफ कालेधन को वैध बनाने के आरोप को खारिज कर दिया।

भुजबल एक सप्ताह बाद अमरीका से मंगलवार अपराह्न भारत वापस आए और स्पष्ट किया कि उन्होंने एक पत्र दिखाते हुए कहा कि उन्हें अमरीका में पहले से ही आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि वह जांच से भागे नहीं थी वह यहीं रह कर जांच का सामना करेंगे और अभी तक उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया था।

उन्होंने कहा कि हम जांच के लिए किसी एजेंसी को आगे भी सहयोग करेंगे लेकिन वह अपने भतीजे समीर भुजबल की गिरफ्तारी से नाराज थे। उन्होंने आरोप के संबंध मे कहा कि उन्हें महाराष्ट्र सदन और कालीना कैंपस मामले में क्लीन चिट दिया गया था।

खारघर की जमीन में परियोजना चल रही है उसमें कई लोग हिस्सेदार हैं और परियोजना के पूरे होने पर लाभ सभी को बांटा जाएगा। वह किसी एक व्यक्ति की संपत्ति नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो