नई दिल्लीPublished: Aug 31, 2023 02:49:22 pm
Paritosh Shahi
Electricity Bill Zero in Madhya Pradesh: साल के अंत में 5 राज्यों में चुनाव होने वाला है। सभी सत्ताधारी पार्टियां कुर्सी बचाने के लिए जनता को वादे पर वादे किए जा रही है। अब मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है।
Electricity Bill Zero in Madhya Pradesh: साल 2023 के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने वाला है। छतीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज है। चुनाव से चंद महीने सरकार को जनता की काफी चिंता होने लगी है। इसलिए कई सारी चीजें मुफ्त में बांटी जा रही है। कुछ दिन पहले ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का ऐलान किया था। अब खबर आ रही है कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ इसी प्रकार का डिसीजन लिया है। एक ओर पीएम मोदी विपक्षी पार्टियों द्वारा जनता को मुफ्त में दी जा रही लाभों पर सवाल उठाते हैं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के सीएम खुद फ्री की रेवड़ियां बांट रहे है।