
अगर आप भी पेंशन धारक (Pension Holder) हैं तो आपको भी पता होगा की पेंशन को जारी रखने के लिए पेंशनर को हर साल नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate) जमा करना होता है। सरकार ने 80 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को हर साल 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट फाइल करने की अनुमति दी है, ताकि सीनियर पेंशनर्स को अतिरिक्त समय दिया जा सके।
लाइफ सर्टिफिकेट के लिए बायोमेट्रिक-इनेबल्ड आधार-वेस्ड डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र है. जीवन प्रमाण पत्र यानी डीएलसी व्यक्तिगत पेंशनभोगियों के लिए उनके आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके तैयार किया जाता है।
अगर आपकी उम्र 80 साल से कम है तो जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच जमा किया जा सकता है और सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष और उससे अधिक आयु) के लिए पेंशन और पेंशनर्स कल्याण विभाग ने उन्हें 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति दी है।
केंद्र ने 2019 में बैंकों से कहा था कि वे 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र देने की अनुमति दी है। 80 साल से कम उम्र के बाकी पेंशनधारकों को नवंबर में अपना जीवन प्रमाण पत्र देना होगा।
देश के सरकारी बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बैंक का कहना है कि पेंशनर्स को अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक जाने की आवश्यता नहीं है। बैंक ने कहा कि पेंशनभोगियों के लिए केनरा बैंक की वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस के साथ अब आप एक साधारण वीडियो कॉल के माध्यम से अपने घर बैठे आराम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। बैंक ने पेंशनर्स से कहा है कि 1 अक्टूबर 2024 से वह अपना सुविधाजनक समय स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Published on:
07 Oct 2024 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
