अग्निपथ आंदोलन पर प्रशासन की चुप्पी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को अपनी ही सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने इस विरोध को एक साजिश बताते हुए कहा कि पूरे हिंदुस्तान में जो नहीं हुआ, वह बिहार में हो रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले अग्निपथ योजना प्रारंभ की गई, लेकिन जिस तरह विपक्षी दलों द्वारा अफवाहों का बाजार गर्म किया जा रहा है, इसमें कुछ छात्रों को भड़काने का काम किया गया है, सुनियोजित और संगठित ढंग से विरोधी दलों के द्वारा खास एजेंडा के तहत बिहार को पूरी तरह तबाह करने की कोशिश की गई।
मधेपुरा में 300 जवानों के सामने जला बीजेपी ऑफिस-Instead of clearing doubts on Agnipath scheme BJP accusing administration.Nitish Kumar capable of handling admin. Lessons from BJP's Sanjay Jaiswal not needed.Why not anything against violence in BJP states? Such a reaction shows that he's not stable:Bihar JDU chief Ranjiv Ranjan pic.twitter.com/a5AGw0g9gf
— ANI (@ANI) June 18, 2022
पटना स्थित भाजपा कार्यालय में उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इस दौरान जिस तरह प्रशासन की भूमिका रही है वह भी अच्छी नहीं रही है। प्रशासन का काम होता है शांति बनाना। भाजपा के मधेपुरा कार्यालय को जलाया गया वहां 300 पुलिसकर्मी थे, सभी दर्शक बनकर बैठे रहे। नवादा में भी भाजपा कार्यालय तोड़ा गया, वहां भी पुलिस थी। कहीं न कहीं प्रशासन की दयनीय स्थिति रही। संजय जायसवाल ने कहा कि प्रशासन सक्रिय रहा होता तो बहुत कुछ देखने को नहीं मिलता। यह पूरी तरह एक साजिश है।
संजय जायसवाल के इस बयान के सामने आते ही जदयू की ओर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संजय जायसवाल को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कह दिया कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। ललन सिंह ने कहा कि इस स्कीम को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। स्कीम का विरोध कर रहे लोगों को बीजेपी व केंद्र सरकार को समझाना चाहिए।
प्रशासन पर सवाल उठाए जाने के मसले पर उन्होंने कहा कि जो ऐसे सवाल उठा रहे है, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित बीजेपी शासित कई राज्यों में प्रदर्शन हुआ। वहां उन्होंने गोलियां क्यों नहीं चलवा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए ललन सिंह ने कहा कि उन्हें गुड गर्वनेंस के लिए सर्टिफिकेट मिल चुका है। उन्हें संजय जायसवाल से कुछ सीखन की जरूरत नहीं है।