नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 01:25:16 pm
Paritosh Shahi
Bihar News: पूर्व मंत्री और भाजपा नेता के साथ दक्षिण बिहार बिजली विभाग लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने खेला कर दिया।
Bihar News: बिहार की राजनीति में रोज कुछ न कुछ नया और रोचक होता रहता है। बीते सप्ताह नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल पिस्तौल लेके अस्पताल पहुंच गए थे। फिर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सरेआम गाली दे दी। ये विवाद अभी थमा भी नहीं था कि एक और विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल दक्षिण बिहार बिजली वितरण निगम लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) ने बकाया भुगतान न करने पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू के आधिकारिक आवास की बिजली आपूर्ति काट दी। इससे वो काफी नाराज हो गए हैं। बीजेपी MLA ने इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।