नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 05:06:33 pm
Prabhanshu Ranjan
Nitish Kumar Attacks on PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करारा तंज कसा है। पटना में मीडिया से बात करते हुए बिहार सीएम ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि कोई काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है।
Nitish Kumar Attacks on PM Modi: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करारा तंज कसा। पटना में मीडिया से बात करते हुए बिहार सीएम ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि कोई काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से प्रधानमंत्री के विपक्षी एकता पर निशाना साधने वाले बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम इन सभी चीजों पर ध्यान नहीं देते। उन्होंने कहा कि वे क्या बोलते हैं और क्या नहीं बोलते हैं, यह उनकी आदत है। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आजकल जो बोलते हैं, उसका कोई मतलब है। उन्होंने कहा कि हमलोग जनहित में काम करते हैं। आजकल तो केवल प्रचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ काम नहीं हो रहा है, केवल प्रचार हो रहा है।