टीचर के ऊपर से गुजरी गई पूरी ट्रेन और वह उठ खड़ी हुई, यह देख लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2023 12:48:32 pm
ट्रेन पकड़ना था। ट्रेन दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी थी। जल्दी पहुंचने के लिए टीचर ने मालगाड़ी के नीचे से घुस कर ट्रेन पकड़ना चाहा। इस बीच मालगाड़ी चल पड़ी ... जानें फिर क्या हुआ


टीचर के ऊपर से गुजरी गई पूरी ट्रेन और वह उठ खड़ी हुई, यह देख लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान
जाको राखे साईंया मार सके ना कोय। इसका अर्थ है कि, जिसके साथ ईश्वर होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। और यही हुआ, बिहार के गया जिले के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर। जब एक टीचर ने ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में स्टेशन पहुंचने के लिए शार्टकट रास्ता अपनाया। और पास में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से होकर गुजराने लगी। अगल—बगल के प्लेटफार्म पर खड़े लोग यह दृश्य देख रहे थे। और उस वक्त सभी अवाक रह गए, जब मालगाड़ी चलने लगी। चारों तरफ से शोर मच गया। सलाहों की बारिश होने लगी। तभी टीचर को एक आइडिया सूझा और यह आइडिया काम कर गया। टीचर की जान बच गई। और सांस रोक कर खड़े लोगों ने जब टीचर को सकुशल देख तो राहत की सांस ली। अब आप जानें की टीचर ने क्या जान बचाने के लिए क्या आइडिया अपनाया।