scriptयुवती ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने घुमाने के बहाने उतारा मौत के घाट, पहाड़ पर मिला शव | bihar girl pressured for marriage lover killed in jungle in dumka jharkhand | Patrika News
राष्ट्रीय

युवती ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने घुमाने के बहाने उतारा मौत के घाट, पहाड़ पर मिला शव

Crime News: झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ पर गुरुवार को एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया।

दुमकाJul 18, 2024 / 05:21 pm

Prashant Tiwari

झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ पर गुरुवार को एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया। शव की शिनाख्त हो गई है। युवती बिहार के बांका जिला अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। इस मामले में पुलिस ने मसलिया के एक युवक जयप्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया है। अब तक की तफ्तीश में खुलासा हुआ है कि युवती के साथ जयप्रकाश सिंह का प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह शादी के लिए दबाव डाल रही थी, लेकिन जयप्रकाश इनकार कर रहा था। उसने युवती की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की और उसे पहाड़ पर फेंक दिया।
ग्रामीणों ने युवती का अधजला शव देख पुलिस को दी सूचना

बताया गया कि कुछ ग्रामीणों ने गुरुवार को पहाड़ पर युवती का अधजला शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बाद में शव की शिनाख्त हुई तो पता चला कि वह मसलिया में अपने एक रिश्तेदार के घर आती थी और उसकी मित्रता जयप्रकाश सिंह से थी। पुलिस ने जयप्रकाश सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।
हत्या के मामले के पीछे प्रेम प्रसंग

दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अब तक की जांच में हत्या के इस मामले के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। युवती के परिजनों के आने के बाद इस मामले में और जानकारी मिल सकती है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News/ National News / युवती ने डाला शादी का दबाव तो प्रेमी ने घुमाने के बहाने उतारा मौत के घाट, पहाड़ पर मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो