scriptबिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर आज वोटिंग, 48 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला | Bihar Legislative Council Elections 2023 Voting 5 seats today | Patrika News

बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर आज वोटिंग, 48 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 08:05:51 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Bihar Legislative Council Elections 2023 Voting: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच है। अब देखना है कि, कौन जीतता है, महागठबंधन या भाजपा…

Bihar Legislative Council Elections

Bihar Legislative Council Elections

बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग ने 631 बूथों की स्थापना की है जहां दो लाख 75 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। पांचों क्षेत्रों में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है उनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर किया संपर्क


पांच सीटों के प्रत्याशियों ने गुरुवार को आखिरी बार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने का प्रयास किया। निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगडि़या, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बांका,भागलपुर, कटिहार,अररिया और किशनगंज जिलों में फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें

बिहार CM नीतीश कुमार का PM मोदी पर करारा तंज, कहा- कोई काम नहीं हो रहा, केवल प्रचार हो रहा है


 

 

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार

कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जबकि सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 9 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इसके अलावा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 12 उम्मीदवार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें

Bihar CET B.Ed Admit Card: बिहार CET BEd एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

 

5 सीटों के लिए करीब तीन लाख बैलेट पेपर लगेंगे

सभी 5 सीटों पर मतदान के लिए करीब तीन लाख बैलेट पेपर लगेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिहार में कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या कम है। गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अधिक है। माना जा रहा है कि, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में प्रति निर्वाचन क्षेत्र के लिए करीब 20-20 हजार बैलेट पेपर की प्रिंटिंग कराई जा रही है। इसी प्रकार से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रति निर्वाचन क्षेत्र करीब एक लाख 20 हजार के हिसाब से कुल 2 लाख 40000 बैलेट पेपर की प्रिंटिंग होगी।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो