नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 08:05:51 am
Shaitan Prajapat
Bihar Legislative Council Elections 2023 Voting: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच है। अब देखना है कि, कौन जीतता है, महागठबंधन या भाजपा...
बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग ने 631 बूथों की स्थापना की है जहां दो लाख 75 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। पांचों क्षेत्रों में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है उनमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव में विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, संजीव श्याम सिंह, वीरेंद्र नारायण यादव जैसे नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। 5 अप्रैल को इन सीटों के लिए मतगणना होगी और परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।