नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 01:44:10 pm
Shaitan Prajapat
बिहार के मधुबनी जिले के फुलपरास क्षेत्र में मंगलवार को मधेपुरा के जिलाधिकारी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
बिहार के मधुबनी जिले में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। फुलपरास क्षेत्र में मधेपुरा के जिलाधिकारी तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में एक गंभीर रूप घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पता में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर हंगामा किया। लोगों का कहना है दुर्घटना के बाद डीएम और उनका ड्राइवर मौका वारदात से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है।