Bihar News: पटना के गांधी मैदान में BJP के खिलाफ JDU का धरना, ललन सिंह ने कहा - 'नगर निकाय चुनाव में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करना एक साजिश'
Published: Oct 13, 2022 03:15:28 pm
पटना के गांधी मैदान में जेडीयू नेता बीजेपी के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। जेडीयू बिहार में नगर निकाय चुनाव आरक्षण मामले में बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है। गांधी मैदान में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, उमेश कुशवाहा, श्वेता विश्वास समेत अन्य नेता मौजूद हैं।


JDU’s Pol Khol protest In Gandhi Maidan against BJP
पूरे बिहार में आज यानि 13 अक्टूबर को जेडीयू, बीजेपी के खिलाफ पोल खोल हल्ला बोल कार्यक्रम कर रही है। पटना में गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे जेडीयू नेता और कार्यकर्त्ता धरने पर बैठे हैं। पटना हाईकोर्ट की तरफ से निकाय चुनाव पर रोक लगाए जाने के विरोध में जदयू ने आज इसका आयोजन किया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, श्वेता विश्वास और अन्य नेता पटना के गांधी मैदान में आयोजित पार्टी के पोल खोल कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान ललन सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि हमने आरक्षण दिया लेकिन 2022 में केंद्र सरकार की तरफ से नई साज़िश रची गई और इस बार नगर निकाय चुनाव में आरक्षण व्यवस्था समाप्त करने का फैसला लिया गया है।