Published: Sep 22, 2022 02:30:26 pm
Prabhanhu Ranjan
किस्मत कब किसे कहां से कहां पहुंचा देती है, यह कहा नहीं जा सकता। बिहार के एक युवक की किस्मत रातों-रात चमकी। एक झटके में वह करोड़पति बन गया। इस युवक ने ड्रीम-11 पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीते।
Crorepati in Overnight: बिहार का एक युवक रातों-रात करोड़पति बन गया। बिहार के आरा जिले के निवासी सौरभ कुमार ने ऑनलाइन गेमिंग एप ड्रीम-11 पर परफेक्ट टीम बनाकर रातों-रात एक करोड़ रुपए जीत लिए। सौरभ आरा के ठकुरी गांव के रहने वाले है। क्रिकेट के साथ-साथ इन्हें ऑनलाइन गेम खेलना खूब पसंद है। सौरभ ने बताया कि वो काफी समय से ड्रीम-11 पर टीम बनाया करते थे। लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में उनके द्वारा ड्रीम-11 पर बनाए गए टीम ने उन्हें करोड़पति बना दिया।