scriptBilateral meeting between PM Modi and Egyptian President today, agreements will be held on many issues | पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति के बीच आज द्विपक्षीय बैठक, आधा दर्जन समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर | Patrika News

पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति के बीच आज द्विपक्षीय बैठक, आधा दर्जन समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 09:15:27 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी इस दौरान कृषि, डिजिटल डोमेन और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर भी वार्ता करेंगे।

PM Modi and Egyptian President
PM Modi and Egyptian President

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी दिल्ली पहुंच गए है। अब्देल फतेह मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। मिस्र के राष्ट्रपति के भारत पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार को उनके साथ होने वाली बैठक को लेकर उत्साह भी दिखाया। मिस्र के राष्ट्रपति आज द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रधानमंत्री मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात करेंगे। वह दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार करने की पेशकश करेंगे। वे भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.