‘फोगाट परिवार बिखरा नहीं’
बबीता से पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट के कांग्रेस में जाने से फोगाट परिवार बिखर गया है? इस सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा कि परिवार बिखरा नहीं है। कोई भी किसी भी समय कोई पार्टी जॉइन कर सकता है। हर किसी की अपनी विचारधारा है।‘खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है’
इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बबीता फोगाट से पूछा कि जिस तरह से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई करार दिया गया क्या वो साजिश थी या खुद की कमी थी इसके जवाब में बबीता फोगाट ने कहा ये कोई साजिश का हिस्सा नहीं था। मैं खुद 2012 में 200 ग्राम वजन की वजह से मैं खुद डिसक्वालीफाई हो चुकी हूं, क्या इसको मैं कांग्रेस की साजिश बताऊं। वजन घटाना खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है।
‘विनेश का ये था फ्यूचर प्लान’
बबीता फोगाट ने पिता महावीर फोगाट को लेकर भी बड़ा बयान दिया। विनेश फोगाट एक इंटरव्यू के दौरान खुद कह रही हैं कि उनका 2032 तक का खेलने का प्लान था, लेकिन ऐसा क्या हो गया? इसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस की साजिश दिख रही है। उन्होंने उनको पीछे धकेला है, खेलने से रोका है। विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर महावीर फोगाट की नाराजगी पर बबीता फोगाट से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कौन गुरु चाहेगा कि जिन बच्चों को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाये हैं, वो एकदम से कुश्ती ही छोड़ दें और वो भी राजनीति के लिए।