scriptBJP Central Election Committee meeting to finalise tickets for Tripura Election | बीजेपी CEC की मीटिंग में पहुंचे PM मोदी, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए तय होंगे उम्मीदवारों के नाम | Patrika News

बीजेपी CEC की मीटिंग में पहुंचे PM मोदी, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए तय होंगे उम्मीदवारों के नाम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 04:57:54 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

BJP CEC Meeting: राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में इस समय केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मींटिंग हो रही है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद है। इस बैठक पूर्वोत्तर के राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर हो रही है।

bjp_cec_meeting.jpg
BJP Central Election Committee meeting to finalise tickets for Tripura Election

BJP CEC Meeting: नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की मीटिंग राजधानी दिल्ली में चल रही है। राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की मींटिंग जारी है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद है। बैठक पूर्वोत्तर के राज्यों में होने वाले चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर हो रही है। थोड़ी देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मीटिंग में भाग लेने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे। जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। इस समय बंद कमरे में मीटिंग जारी है। मीटिंग के बाद त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.