TMC can't detach itself from comments of Mahua Moitra. If TMC actually doesn't endorse it, they should take action - they should either expel her or suspend her from the party for a few days: West Bengal BJP chief Sukanta Majumdar on TMC MP Mahua Moitra's comments on Goddess Kali pic.twitter.com/jSb5IZyCCW
— ANI (@ANI) July 6, 2022
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने काली मां को लेकर क्या दिया है बयान
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में काली मूवी को लेकर जारी विवाद पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा से सवाल किया गया, जिसके जबाब में उन्होंने कहा कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप सिक्किम और भूटान जाएंगे तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए काली मां एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी हैं। देवी मां के कई रूप हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने बयान की निंदा की
TMC सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा दिए गए बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा के द्वारा देवी काली पर व्यक्त किए गए विचार उनके व्यक्तिगत हैं। पार्टी किसी भी रूप से इसका समर्थन नहीं है। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने अपने ही पार्टी की सांसद के बयान की निंदा की है।
The comments made by @MahuaMoitra at the #IndiaTodayConclaveEast2022 and her views expressed on Goddess Kali have been made in her personal capacity and are NOT ENDORSED BY THE PARTY in ANY MANNER OR FORM.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) July 5, 2022
All India Trinamool Congress strongly condemns such comments.
मैं काली की उपासक
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BJP की शिकायत के बाद ट्वीट करके कहा मैं एक काली उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सत्य को बैक अप बलों की आवश्यकता नहीं होती है।
Bring it on BJP!
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) July 6, 2022
Am a Kali worshipper. I am not afraid of anything. Not your ignoramuses. Not your goons. Not your police. And most certainly not your trolls.
Truth doesn’t need back up forces.