script ‘भाजपा राजनीतिक औजार के तौर पर मेरा इस्तेमाल कर रही है’ | BJP is using me as a political tool says robert vadra | Patrika News

 ‘भाजपा राजनीतिक औजार के तौर पर मेरा इस्तेमाल कर रही है’

Published: Nov 23, 2015 12:11:00 pm

Submitted by:

firoz shaifi

हरियाणा और राजस्थान में जमीन सौदे को लेकर जांच का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने पहली बार दर्द बयां किया। वाड्रा ने कहा कि वह राजनीतिक बदले का जरिया हो गए हैं और अब राजनीतिक औजार के तौर पर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

हरियाणा और राजस्थान में जमीन सौदे को लेकर जांच का सामना कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने पहली बार दर्द बयां किया। वाड्रा ने कहा कि वह राजनीतिक बदले का जरिया हो गए हैं और अब राजनीतिक औजार के तौर पर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

वाड्रा ने कहा कि भाजपा जब भी लोगों का ध्यान बंाटना चाहती है, राजनीतिक औजार के तौर पर उन पर हमले करने लगती है जबकि उन्हें किसी अन्य कारोबारी की तरह लेना चाहिए। यही नहीं इस बात को उनकी पत्नी प्रियंका गांधी के राजनीतिक परिवार से भी नहीं जोडऩा चाहिए।

वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कानून के मुताबिक कारोबार में पारदर्शिता बरती है लेकिन उन्हें निशाना बनाया और झूठ फैलाया गया। जिस तरह से उन्हें पेश किया, उनके लिए बेहद कठिन स्थिति बन गई है।

हरियाणा में जांच पर वाड्रा ने कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है लेकिन उन्होंने इस संबंध में मीडिया में खबरें पढ़ी हैं। न्यायाधीश एसएन ढींगरा का एक सदस्यीय आयोग गुडग़ांव के चार गांवों में वाड्रा की कंपनियों सहित कुछ कंपनियों को भूमि लाइसेंस के मामले में पड़ताल कर रहा है।

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वाड्रा मामले की जांच हो रही अगर दोषी पाए जाते हैं तो सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगर कुछ गलत नहीं किया है तो कांग्रेस नेता एवं रॉबर्ट क्यों घबरा रहे हैं। हरियाणा सरकार कभी किसी जांच में राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल नहीं करती है।

 वहीं दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वाड्रा मामले में सरकार जितनी मर्जी जांच कर ले, उनको कुछ भी मिलने वाला नहीं है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि अंधा व्यक्ति काले बैग में काली बिल्ली तलाशने का प्रयास कर रहा है लेकिन बैग में कुछ है नहीं।
vadra priyanka
हुड्डा ने कहा कि भाजपा नेता वाड्रा पर गलत आरोप लगा रहे हैं। भाजपा अपनी गलतियों को छुपाने के लिए इस तरह के आरोप लगाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अनेक घोटाले हुए हैं जिनकी जांच सीबीआई या फिर मौजूदा जज से करवाई जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो