scriptBJP leader Khushbu Sundar is nominated as a Member of National Commission for Women | फिल्मों से राजनीति में आई BJP नेता खुशबू सुंदर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य, जानिए उनका प्रोफाइल | Patrika News

फिल्मों से राजनीति में आई BJP नेता खुशबू सुंदर बनीं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य, जानिए उनका प्रोफाइल

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2023 06:18:28 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Khushbu Sundar NCW Member: फिल्मों से राजनीति में आई भाजपा नेता खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने के बाद खुशबू सुंदर ने पीएम मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया। जानिए कौन हैं खुशबू सुंदर जिन्हें बनाया गया NCW मेंबर?

khushbu_sundar_ncw_member.jpg
BJP leader Khushbu Sundar is nominated as a Member of National Commission for Women

Khushbu Sundar NCW Member: भाजपा नेता खुशबू सुंदर को सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। खुशबू सुंदर पहले फिल्मों की दुनिया में थी। एक सफल एक्ट्रेस की भूमिका में स्थापित हो चुकी खुशबू सुंदर दो साल पहले भाजपा में शामिल हुई थी। अब उन्हें महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। खुशबू सुंदर को महिला आयोग की सदस्य बनाए जाने की जानकारी तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने दी। उन्होंने सोमवार को कहा कि एक्ट्रेस से नेता बनीं और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य खुशबू सुंदर को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। एनसीडब्ल्यू निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नामांकन कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक के लिए है।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.