नई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 08:14:15 pm
Shaitan Prajapat
Bengal BJP Leader Shot Dead: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले फिर से हिंसा की गतिविधियां बढ़ गयी हैं। शुक्रवार को दिनहाटा में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी गई। भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने इस हत्या के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, बंगाल के विकास मंत्री और विधायक उदयन गुहा ने दावा किया है कि इस घटना से राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है।
Bengal bjp leader Shot Dead: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शुक्रवार को दो अज्ञात लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित की पहचान जिले के दिनहाटा इलाके में भाजपा की स्थानीय समिति के महासचिव प्रशांत बसुनिया के रूप में की है। कूचबिहार एडिशनल एसपी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं बीजेपी ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।