Published: Oct 14, 2023 08:04:28 pm
Prashant Tiwari
BJP leader was traveling without ticket: बिहार बीजेपी के नेता बिना टिकट AC कोच में सफर करते हुए पकड़े गए।
भारतीय रेलवे अक्सर ये कहते है कि बिना टिकट यात्रा करना अपराध है। पकड़े जाने पर फाइन भी लगाती है, ये बात जानते हुए भी भाजपा नेता अपने सहयोगी के साथ ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। अब इसे सत्ता का नशा कह लीजिए या पैसे बचाने की जुगत की नेता जी ने टिकट ही नहीं लिया और जब TTE ने उन्हें बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा तो वह अपनी गलती मानने की जगह टीटी पर हावी होने लगे।