scriptBJP-led NDA overshadowed opposition unity | विपक्षी एकता पर भारी पड़ा भाजपानीत एनडीए | Patrika News

विपक्षी एकता पर भारी पड़ा भाजपानीत एनडीए

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 09:40:12 am

Submitted by:

Suresh Vyas

- राज्यसभा में पारित हुआ दिल्ली सेवा विधेयक, पक्ष में 131 व विपक्ष में पड़े 102 वोट

विपक्षी एकता पर भारी पड़ा भाजपानीत एनडीए
विपक्षी एकता पर भारी पड़ा भाजपानीत एनडीए

नई दिल्ली। विपक्षी एकता पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भाजपानीत एनडीए भारी पड़ा और राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक को मतदान के जरिए गिराने की विपक्षी दलों की कोशिशों पर पानी फिरता नजर आया। राज्यसभा ने बहुमत से विधेयक पारित कर दिया। विधेयक के पक्ष में 131 व विपक्ष में 102 वोट पड़े। लोकसभा में विधेयक गत 3 अगस्त को ही पारित हो चुका है। विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.