scriptBJP meeting on Tripura CM and cabinet formation at Amit Shah's house, many leaders including JP Nadda, Himanta Viswa included | अमित शाह के घर पर त्रिपुरा CM और मंत्रिमंडल गठन पर BJP की अहम बैठक, जेपी नड्डा, हिमंता विस्वा सहित कई नेता शामिल | Patrika News

अमित शाह के घर पर त्रिपुरा CM और मंत्रिमंडल गठन पर BJP की अहम बैठक, जेपी नड्डा, हिमंता विस्वा सहित कई नेता शामिल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 07:34:22 pm

अमित शाह के घर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के चयन और मंत्रिमंडल गठन के फैसले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर पर BJP की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में जेपी नड्डा, हिमंता विस्वा सहित कई अन्य नेता शामिल हैं।

bjp-meeting-on-tripura-cm-and-cabinet-formation-at-amit-shah-s-house-many-leaders-including-jp-nadda-himanta-viswa-included.png
BJP meeting on Tripura CM and cabinet formation at Amit Shah's house, many leaders including JP Nadda, Himanta Viswa included
पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के मुख्यमंत्री चयन और मंत्रिमंडल गठन के फैसले को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर भाजपा की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन हो रहा है। त्रिपुरा में BJP के खाते में 33 सीटे आई हैं। मणिक साहा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। त्रिपुरा के साथ मेघालय और नगालैंड सरकार के मंत्रियों के चेहरों को लेकर भी चर्चा हो रही है। 7 और 8 मार्च को इन राज्यों में नई सरकारों का शपथ ग्रहण होना है। इस बैठक में अमित शाह के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा सहित अन्य नेता शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.