नई दिल्लीPublished: Aug 04, 2023 06:58:37 am
Giriraj Sharma
Delhi Services Bill: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने पर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया- 2014 में पीएम मोदी ने ख़ुद कहा कि प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया। आगे से उनकी किसी बात पर विश्वास मत करना।
Delhi Services Bill: दिल्ली के ग्रेड-ए अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक आज काफी शोरशराबे के बाद लोकसभा से पास हो गया। बिल पास होने के बाद इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्विट के माध्यम से बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्विट में कहा- "हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। 2014 में मोदी जी ने ख़ुद कहा कि प्रधान मंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे। लेकिन आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया। आगे से मोदी जी की किसी बात पे विश्वास मत करना"